अमरोहा, अगस्त 24 -- कोरियर कंपनी की फ्रेंचायजी दिलाने के नाम पर युवक से 15400 रुपये की ठगी कर ली। बाद में न तो कोई एग्रीमेंट लेटर दिया और न ही रुपये वापस किए। तहरीर के मुताबिक मोबाइल नंबर के आधार पर मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाही चबूतरा निवासी शाहजेब अहमद के पास 19 जुलाई 2025 को एक कॉल आई थी। ट्रूकॉलर पर कॉल करने वाले व्यक्ति का नाम आनंद दोरिया आ रहा था। जिसने खुद को शिपेक्स कोरियर कंपनी का मालिक बताया। अमरोहा में फ्रेंचाइजी देने की बात कही। बातों में फंसकर शाहवेज ने बताई गई यूपीआईडी पर पहले 5200 तथा बाद में 21 जुलाई को 10200 रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपी ने बाद में व्हाट्सऐप पर वॉइस रिकॉर्डिंग भेजने के अलावा चैटिंग करते हुए जल्दी फ्रेंचायजी से जुड़ा एग्रीमेंट भेजन...