नई दिल्ली, मार्च 5 -- साउथ कोरियन बैंड 'ब्लैंकपिंक' की सिंगर जेनी ने हाल ही में अपना नया गाना अनाउंस किया। गाने का 9 सेकेंड का टीजर रिलीज कर दिया गया है और यह गाना 'लाइक जेनी' शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा। टीजर की इंटरनेशनल लेवल पर काफी तारीफ हुई, लेकिन देसी इंडियन फैंस को इस टीजर में कुछ खटक गया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया कि यह काफी हद तक आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से उनके किरदार रानी जैसा साउंड कर रहा था।आलिया भट्ट की फिल्म से उठाया म्यूजिक? साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट ने एक बोल्ड और बिंदास बंगाली लड़की का किरदार निभाया था। ब्लैकपिंक की सिंगर के गाने लाइक जेनी की बात करें तो इसमें वजनदार बीट्स के साथ 'जेनी' शब्द बार-बार दोहराया जा रहा है। यह बीट और फ्लो काफी...