मथुरा, जून 23 -- श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास के विरोध में रविवार से मंदिर के चबूतरा पर क्रमिक अनशन शुरू हो गया, वहीं गोस्वामी समाज की महिलाओं ने मंदिर के गेट पर बिहारीजी के चरण पूजन कर मनौती मांगी। श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और न्यास के विरोध में चल रहे आंदोलन को बल देने के लिये क्रमिक अनशन की भी शुरुआत की गई। दीपक पाराशर ने बताया कि सायं चार बजे से आठ बजे तक अनशन रहेगा। अगर सरकार फैसला वापस नहीं लेती है तो आमरण अनशन और भूख हड़ताल की जाएगी। कहा कि सरकार बृज और ब्रजवासियों की भावना को समझे और वृंदावन की संस्कृति और सभ्यता को नष्ट न करें। अनशन पर पहले दिन सोहन लाल मिश्र, आशीष गोस्वामी, देवाशीष द्विवेदी, ज्ञानेंद्र गोस्वामी, बच्चू गोस्वामी, आशीष शर्मा, मयूर गोस्वामी, पिंकू गौतम, रुक्मणि रमन गोस्वामी, पवन बिहारी गौड़, दीपक गुप...