बदायूं, सितम्बर 3 -- बदायूं। कोरोना काल में पीलीभीत मेडिकल कालेज से फरार होने वाला 50 हजार रुपये का इनामी हत्या आरोपी बदमाश शशांक बजाज आखिरकार एसटीएफ नोएडा टीम के हत्थे चढ़ गया। एसटीएफ ने शशांक बजाज को पंजाब के लुधियाना जिले के थाना साहनेवाल क्षेत्र के डेवाल रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ ने आरोपी के पास से आधार कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद किए हैं। नोएडा एसटीएफ को लगातार सूचना मिल रही थी कि फरार व इनामी बदमाश सक्रिय होकर नए अपराधों की योजना बना रहे हैं। एडीशनल एसपी राजकुमार मिश्र और सीओ नवेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण में एसआई अक्षय पीके त्यागी के नेतृत्व में नोएडा एसटीएफ की टीम गठित की गई। टीम ने एक सितंबर को इनामी अपराधियों की तलाश में पंजाब के लुधियाना में कार्रवाई की। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कोतवाली पीली...