एटा, जनवरी 23 -- जिला चिकित्सालय में कोरोना काल में आये वेंटिलेटर और लगे ऑक्सीजन प्लांट मेडिकल कालेज में सक्रिय है। इनके संचालन के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक एवं स्टाफ के माध्यम से मरीजों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जा रही हैं। कोरोना काल में जिला चिकित्सालय के तहत संचालित एमसीएच विंग में 54 वेंटिलेंटर पीकू वार्ड के लिए आये थे, जिसके अलावा मेडिकल कालेज में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाये गये। इसके अलावा सीएचसी बागवाला और सीएचसी चुरथरा पर ऑक्सीजन प्लांट लगाये गये थे। कोरोना काल के बाद जनपद में मेडिकल कालेज बनते ही सभी चिकित्सा सुविधाएं इसमें मर्ज कर दी गई। कोरोना काल में बने पीकू वार्ड में लगे वेंटीलेटर को मेडिकल कालेज के एसएनसीयू में लगाकर बच्चों की देखभाल की जा रही है। मेडिकल कालेज में दो ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा दी ...