बक्सर, फरवरी 19 -- सुराग नहीं देर रात ताला तोड़ दुकान में प्रवेश किये चोर, फिर सेफ तोड़ की चोरी चोरी की खबर मिलते मौके पर पहुंच गई पुलिस, फरार हो चुके थे चोर डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोरानसराय चौक के समीप स्थित एक आभूषण दुकान का ताला तोड़ बीती रात चोरों ने 8 लाख के आभूषण और 30 हजार नगद समेटकर भाग निकले। चोरी की सूचना पर गश्ती दल के साथ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की छानबीन की। स्थानीय पुलिस ने चोरी की घटना के भंडाफोड़ के लिए एफएसएल टीम को बुलाया है। पुलिस हर बिन्दु पर छानबीन कर रही है। हालांकि अभी तक घटना में शामिल चोरों का सुराग नहीं मिल पाया है। कोरानसराय निवासी आभूषण दुकानदार राजेश कुमार वर्मा पिछले दस साल से चौक के इलाके में आभूषण की दुकान चलाते है। दुकानदार ने पुलिस को बताया कि हर दिन तरह वह देर ...