बक्सर, मई 26 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय पुलिस ने सोमवार को नशे की हालत में दो युवकों को हिरासत में लिया है। दोनों शराब पीकर राहगीरों के साथ हंगामा कर रहे थे। पकड़े गए आरोपितों की पहचान कोरानसराय के रहने वाले निर्मल कुमार राम और संतोष पासवान के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपित नशे की हालत में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया और मेडिकल जांच कराई। जांच में डॉक्टरों ने शराब पीने की पुष्टि की। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई करने में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...