बक्सर, जून 6 -- डुमरांव, निज संवाददाता। भाजपा कोरानसराय मंडल की बैठक स्थानीय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में मंडल के सभी 53 बूथों से जुड़े मतदताओं तक योजनाओं को पहुंचाकर लाभ पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद मंडल अध्यक्ष संतोष दूबे ने कहा कि सभी बूथ मजबूत हो। इसके लिए शक्ति केन्द्र प्रभारी एवं मंडल पदाधिकारी अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान में लग जाएं। इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को आम जनता तक बूथ शक्तिकरण अभियान के तहत पहुंचाने का काम करें। बता दें कि, भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सभी अभियान में जिले के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता लगे हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए धर्मेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि 2025 में होनेवाले चुनाव में एनडीए गठबंधन के जो भी उम्मीदवार आएंगे, उसकी जीत सुनिश्चित कराई जाएगी। बैठक में जिला मंत्री ...