बक्सर, फरवरी 26 -- समस्या ग्रामीणों ने जताया आक्रोश, 400 की आबादी पानी के लिए तरस रही मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना हर घर नल-जल का हुआ बुरा हाल डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय के वार्ड संख्या एक स्थित गड़ही टोला के चार सौ की आबादी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वकांक्षी योजना हर घर नल-जल से जोड़ा गया। लेकिन, विगत आठ माह से पानी की आपूर्ति बंद होने के बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। उपभोक्ता मोहल्ले के पानी टंकी के पास पहुंचे और अब तक समाधान नहीं निकलता देख अधिकारियों के विरुद्ध आक्रोश जताया। मोहल्ले के अशोक पासवान, विजय पासवान, मुकेश पासवान, धीरज पासवान और विमल पासवान ने बताया कि मोहल्ले में हर घर नल-जल योजना से प्रत्येक घरों में नल का शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन, इस योजना का यहां बुरा हाल बन गया है। अधिकारियों और प...