जमशेदपुर, जून 11 -- पोटका प्रखंड के कोराड़कोचा गांव में पहली बार सबर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने बताया कि अबतक यहां कभी टीम दवा पिलाने ही नहीं पहुंची। वर्ष 1995 से देशभर में चल रहे पल्स पोलियो अभियान के बावजूद इस गांव के कई सबर बच्चों को पोलियो की दवा नसीब नहीं हुई थी। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, सामाजिक सुरक्षा, आपूर्ति व अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में भाग लिया। जांच के दौरान कई अभिभावकों ने बताया कि गांव में कभी पोलियो अभियान नहीं चलाया गया। छह माह से एक साल के बच्चों को पहली बार बीसीजी और अन्य टीके लगाए गए। स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि इतनी उम्र में बच्चों को सभी टीके एक साथ देना जोखिम भरा है, लेकिन कोई विकल्प नहीं ...