फतेहपुर, जून 24 -- फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई। प्राइवेट बस चालकों द्वारा ई रिक्शा चालकों को प्रताड़ित किए जाने को लेकर महापंचायत का ऐलान किया। साथ ही तीनों तहसीलों में होने वाली मासिक बैठक को सर्वसम्मति से निर्धारित किया गया। शहर के नहर कॉलोनी मैदान में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। जहां पर सहिली ग्रामसभा में बिजली व डीएपी खाद तथा रिक्शा चालकों के साथ प्राइवेट बस चालकों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का मुद्दा उठाया गया। जिसको लेकर बड़ी महापंचायत का ऐलान किया गया। इसके साथ ही कोराई मोड़ पर भू माफियाओं द्वारा रास्ते की भूमि पर दीवार खड़ी कर रास्ता अवरुद्ध के मामले को लेकर 26 जून को पंचायत करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा जनपद...