प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- प्रयागराज। वैसे तो अभी डिजिटटाइजेशन का काम धीमे है, लेकिन शिफ्ट हुए मतदाताओं को जोड़ने पर स्थिति अलग ही आ रही है। जिले में अब तक कुल 30 लाख 69 हजार 652 मतदाताओं का डिजिटटाइजेशन हुआ है। जबकि सात लाख 72 हजार 152 मतदाताओं की या तो मौत हो चुकी है या फिर किसी दूसरी जगह चले गए हैं। इन्हें जोड़ा जाए तो डिजिटटाइजेशन की स्थिति कुछ ऐसी होगी। कोरांव 93.43 फीसदी, बारा 93.43 फीसदी, सोरांव 90.12 फीसदी, प्रतापपुर 8.27 फीसदी, फाफमऊ 85.11 फीसदी, मेजा 83.83 फीसदी, हंडिया 81.19 फीसदी, फूलपुर 81.18 फीसदी, करछना 81.14 फीसदी, इलाहाबाद उत्तर 77.75 फीसदी, इलाहाबाद पश्चिम 67.82 फीसदी, इलाहाबाद दक्षिण में 64.20 फीसदी काम हो चुका है। विधानसभा डिजिटाइजेशन मृतक या हट चुके मतदाता फाफामऊ 361669 54890 सोरांव 377108 61844 फूलपुर 409474 53248 प्रता...