गंगापार, मई 24 -- पिछले सोमवार को तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष इन्द्रेश सिंह पटेल द्वारा टीकर गांव के नरेंद्र कुमार सिंह पुत्र राम दुलार सिंह के ऊपर अभद्रता करते हुए सरकारी रिकार्ड फाड़े जाने की तहरीर कोरांव थाने में दी थी। लेकिन रिपोर्ट न दर्ज किये जाने पर शनिवार से उनके संघ ने पूर्ण कार्य बहिष्कार कर दिया। इन्द्रेश सिंह का कहना है कि टीकर गांव के नरेंद्र कुमार सिंह अपनी कुछ जमीन संसारपुर गांव में बताकर उनसे उस जमीन पर जबरन कब्जा दिखाने के लिए दबाव डाल रहे थे, जब वह ऐसा लिखने से मनाकर दिए तो नरेंद्र कुमार ने गांव का नक्शा और खसरा आदि फाड़कर सरकारी कार्य में बाधा डाला। इन्द्रेश के अनुसार संघ की ओर से सोमवार को ही कोरांव थाने में तहरीर दी गयी थी लेकिन शुक्रवार तक मुकदमा दर्ज न किये जाने पर शनिवार को एसडीएम को सम्बोधित ज्ञापन के बाद संघ ने क...