गंगापार, नवम्बर 13 -- नया सर्वर अपडेट होने के बाद बुधवार दोपहर बाद से रजिस्ट्री का काम शुरू हो गया। उपनिबंधक भूपेंद्र वर्मा के अनुसार उस दिन नौ रजिस्ट्री हुई, जबकि गुरुवार को 14 बैनामे किए गए। जिसमे सबसे बड़ा बैनामा कोरांव टाउन के होंडा एजेन्सी के मालिक के परिवार की महिला सरोजा देवी से सम्बंधित रहा। उन्होंने कोरांव टाउन की एक जमीन का 1,42000 रुपये मूल्य का स्टाम्प शुल्क अदा कर बैनामा कराया। उप निबंधक के अनुसार कोरांव में पोर्टल बदलने के बाद कोई खास दिक्कत नहीं हुई, इस बीच किसी को बैनामा छोड़कर कही जाना भी नहीं पड़ा। साथ ही एक भी बैनामे का नुकसान भी नही हुआ। उधर गुरुवार को बैनामा कराने आई कोरांव टाउन की सरोजा देवी ने बताया कि बेनामे के समय पोर्टल बदलने के कारण उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...