गंगापार, नवम्बर 1 -- वर्ष 2025-26 के धान खरीद के लिए प्रयागराज जिले में शनिवार एक नवंबर से शुरुआत हो गयी है लेकिन पहले दिन कोई भी किसान किसी भी केंद्र पर धान तौलाने नहीं पहुंचा। इसके पीछे अभी धान की फसल के पकने में देरी और वर्तमान समय में बेमौसम की बरसात होना है। कोरांव नगर प्रथम और द्वितीय केंद्र के प्रभारी सागर प्रसाद, लेड़ियारी के संजय पांडेय तथा बिरहा के वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि अभी क्षेत्र में कम से कम 15 से 20 दिन धान पकने में समय लग सकता है। यह धान भी मानक से सबसे अधिक नमी युक्त हो सकती है। जिसको खरीदना खतरा मोल लेना है। इन प्रभारियो ने बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक खरीद मे तेजी आने का अनुमान है। वही इस वर्ष खाद्य विभाग पर केंद्र निर्धारण में मनमानी के आरोप है। जो केंद्र मुख्य मार्गो से जुड़े होने चाहिए उन्हें मुख्य स...