गंगापार, जून 17 -- कोरांव/गिरगोंठा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार लगभग 3 बजे से कोरांव टाउन और आसपास के लगभग तीन किलोमीटर के दायरे में चक्रवात जैसी बरसात हुई है। लगभग एक घंटे तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। नालियों का जमा पानी सड़कों पर आ गया। तेज बरसात के चलते जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया। एक घंटे हुई बरसात से लोग घरों और दुकानों में घुस गए। लोगों का मानना है कि यह बरसात बराबर ना होती रही तो उमस और गर्मी बढ़ने के साथ-साथ संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी हो सकता है। पिछले 31 मई और 1 जून के बाद बीच में हल्की फुल्की बारिश हुई जिसके कारण गर्मी बनी रही। इस बीच लगभग पांच - छ दिन भीषण लू और गर्मी ने आम लोगों को बेहाल कर रखा था। कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इस बरसात से जिन किसानों ने धान की नर्सरी नहीं डाली थी उनके खेतों में नर्सरी पड़न...