गंगापार, जून 12 -- कोरांव /गिरगोंठा हिन्दुस्तान संवाद। तहसील कोरांव में सोमवार से ही एसडीएम कोराव आकांक्षा सिंह के मनमानी रवैए के विरुद्ध चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रही। एसडीएम कोराव आकांक्षा सिंह के विरुद्ध उनके तहसील कोराव में तैनाती के समय से यह तीसरी बार अधिवक्ताओं ने हड़ताल की है ,जो सोमवार से चल रही है। चौथे दिन गुरुवार को भी अधिवक्ताओं ने एसडीएम विरोधी नारेबाजी करते हुए हड़ताल की। अधिवक्ताओं का कहना है कि भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी ऐसी तानाशाह अधिकारी जो आम जनमानस की बात तो दूर अधिवक्ताओं की भी बात नहीं सुनती न तो ये जनसुनवाई ही करती हैं, और न ही अदालत। आरोप है कि सप्ताह में एक दो दिन ही तहसील आती हैं जिसके चलते न मुकदमों का निपटारा हो पा रहा है न ही किसी भुक्तभोगी के प्रार्थना पत्र का। इस दौरान बार एस...