गंगापार, सितम्बर 30 -- कोरांव हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भलुहा गांव में मंगलवार को दोपहर बाद लगभग ढाई बजे के करीब आकाशीय बिजली गिरने से जहां तीतर चरा रहे एक अधेड़ व्यक्ति सहित कुछ तीतर भी झुलस गया। जानकारी के मुताबिक भाईललाल उर्फ बड़कऊ 62 पुत्र स्व. कालीचरण थाना कोरांव अपने घर से लगभग 5किलोमीटर दूर खेत में तीतर चरा रहे थे। अचानक बरसात होने लगी वे जैसे ही एक पेड़ के नीचे पहुंचे वैसे ही कुछ दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी और बुरी तरह से झुलस गए। हादसे में खेत में चर रहे कुछ तीतर भी चपेट में आ गए। हादसे के बाद झुलसे व्यक्ति को सीएचसी लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...