गंगापार, जून 22 -- बरसात के पूर्व नालियों की साफ-सफाई न होने से बरसात का पानी क्षेत्र के विभिन्न गॉवों में भरा पड़ा है। नालियों में पॉलीथीन, लोगों के घरों का कूड़ा कचड़ा भरा पड़ा है। साफ-सफाई का नामो निशान नहीं है। कुछ इसी तरह का हाल मेजारोड कोरांव मार्ग पर देखने को मिल सकता है। जहॉ सड़क के किनारे नालियों में कूड़े का ढेर इकट्ठा है। प्रधान से शिकायत तो कई बार की गई, लेकिन उन्होंने कोई रूचि नहीं दिखाई। कूड़े से निकलने वाली बदबू से दुकानदार व आम नागरिक आजिज आ चुका है। बाजार के रमेश कुमार ने बताया कि मेजारोड में स्वच्छ भारत सुन्दर भारत का नारा कहीं नहीं दिख रहा है। मेजारोड के सिरसा मार्ग पर भी कुछ इसी तरह का नजारा देखा जा सकता है, जहॉ नालियों में कचड़ा भरा पड़ा है। बरसात का पानी भरा होने से बदबू निकल रहा है। बाजार के सागर गुप्ता ने बताया कि तहसील के ...