गंगापार, मई 16 -- अप्रैल बीत गया मई भी आधा बीत गई लेकिन कोरांव तहसील द्वारा मांगे गए सात टैंकरों में से आज तक जिले से एक भी टैंकर नहीं मिले। सीडीओ से लेकर डीएम तक टैंकर देने का आदेश देते रहे लेकिन लगता है उन आदेशों के बावजूद नीचे के जिम्मेदार लोग गम्भीर नहीं रहे। कोरांव तहसील में वैसे तो लगभग डेढ़ दर्जन गावों बैदवार मुसहर बस्ती, अतरी सिकमी, पूरा रूचई, बेढ़ीपट्टी, जमुहरा, लतीफपुर, मंगलापुरी, कपुरी पहाड़ी, बसहरा, संसारपुर की सहिजन पुर बस्ती, देवघाट कोल्डिहवा, बड़ोखर,गड़री कोल बस्ती आदि गांवों में पेयजल की किल्लत एक महीने से बनी हुई है, लेकिन इसके निदान के लिए कोई उपाय नहीं किये गये। ।रजिस्ट्रार कानूनगो कैलाश नाथ के अनुसार तहसील प्रशासन ने जिला प्रशासन से बेलहट, लतीफपुर, बभनपटटी, बड़ोखर, महुली, केड़वर और जमुहरा सहित सात गांवों के लिए सात टैं...