गंगापार, जून 13 -- कोरांव/गिरगोंठा, हिन्दुस्तान संवाद। सचित्र पानी को लेकर इलाके में हाय-तौबा मचा हुआ है। सरकार मानती है कि अमृत सरोवर बनने से जलस्तर में सुधार आयेगा लेकिन जब सरोवरों में धूल उड़ रही है तो जलस्तर में कौन सुधार होने जा रहा है। कोरांव में 115 ग्राम पंचायतों के विपरीत अभी तक केवल 96 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवरों का निर्माण हो पाया है जिसमें से केवल 36 अमृत सरोवरों में पानी है। शेष में उगी घासें भी वर्तमान में सूख चुकी हैं,पानी की बात तो दूर। सबसे खराब हालत पाल इलाके में बनाए गए अमृत सरोवरों की है। इनमें संसारपुर, नेवढ़िया पाल, पियरी, पैतिहा, बंशीपुर, बड़ोखर, चंदापुर आदि गांवों के अमृत सरोवर शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...