गंगापार, मई 18 -- तहसील क्षेत्र में गेहूं खरीद के लिए खोले गये 14 क्रय केंद्रों पर लगभग 1036 क्विंटल गेहूं डम्प है। उसके पीछे पूरी ट्रक का लोड न होना बताया गया है। यह जानकारी वरिष्ठ विपणन निरीक्षक कोरांव सुरेश कुमार यादव ने दी है। केन्द्र प्रभारी लेड़ियारी संजय पांडेय के अनुसार उनके केन्द्र पर 104 किसानों से 5043 क्विंटल गेहूं की खरीद की गयी है जो अभी तक प्रयागराज मंडल में अव्वल है। हालांकि केन्द्र पर 400 क्विंटल गेहूं डम्प है जो सोमवार को भेज दिया जायेगा। इसी तरह खीरी केन्द्र पर 260 क्विंटल, कोरांव केन्द्र पर 160 क्विंटल, बिरहा करपिया केन्द्र पर 22 क्विंटल गेहूं डम्प है। क्रय केंद्र प्रभारियों के अनुसार गेहूं खरीद की स्थिति काफी दयनीय है। भीषण गर्मी में गांव-गांव घूमने के बावजूद किसान सरकारी क्रय केंद्रों को गेहूं देने को तैयार नहीं हैं ...