गंगापार, मार्च 7 -- शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में हाई स्कूल के अंग्रेजी का प्रश्न पत्र था, इसमें तहसील के 15 परीक्षा केन्द्रों में से सात परीक्षा केन्द्रों पर ही 2003 परीक्षार्थियों में से 72 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जिसमें हाई स्कूल अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज के पंजीकृत 467 छात्रों में से 22 अनुपस्थित रहे। वहीं चौधरी शिव जोखन सिंह इंटर कॉलेज जवाइन में हाई स्कूल अंग्रेजी के पंजीकृत 362 छात्रों में से 15 अनुपस्थित रहे। इसी तरह राजकीय इन्टर कॉलेज बेरी में हाईस्कूल अंग्रेजी में पंजीकृत 108 छात्रों में से पांच अनुपस्थित रहे। सम्राट आदर्श इंटर कालेज मझिगवां में जहां हाई स्कूल अंग्रेजी विषय में 65 परीक्षार्थियों में सात अनुपस्थित रहे। हाई स्कूल अंग्रेजी के विषय की प्रथम पाली में क...