गंगापार, सितम्बर 6 -- ब्लॉक के 219 परिषदीय विद्यालयों में से शासन की गाइडलाइन के अनुसार युग्मित हो जाने के बाद सात विद्यालय बाल वाटिका बनेंगे। इन स्कूलों में से अधिकतर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने काम भी शुरू कर दिए हैं। हालांकि अभी इन्हें विभाग की ओर से अन्य सामग्रियां नहीं मिली है फिर भी स्कूल में पहले से पड़े मेज कुर्सियों से अपना काम चला रही हैं। कोरांव ब्लॉक मे शासन के युग्मित होने वाले आदेश के पहले 219 परिषदीय विद्यालय थे। जिसमें 19 विद्यालय युग्मित किए जाने के दायरे में रखे गए थे, इनमें प्राथमिक विद्यालय जवाइन, उच्च प्राथमिक विद्यालय तरांव, उच्च प्राथमिक विद्यालय सलैया, प्राथमिक विद्यालय रवनिया, प्राथमिक विद्यालय खौरिया, प्राथमिक विद्यालय खिउली खुर्द, प्राथमिक विद्यालय बढवारी कला, प्राथमिक विद्यालय बेढ़ीपट्टी, प्राथमिक विद्य...