गंगापार, फरवरी 1 -- तहसील के पास बैदवार गांव के सीमा छेत्र को दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र घोषित कर तत्काल बाईपास बनाने की मांग शुरू हो गई है। क्योंकि कोरांव बाजार से बैदवार सीमा तक ऐसा कोई पखवाड़ा नहीं जब कोई न कोई दुर्घटना न होती हो। इसी तरह लेडियारी रोड पर नन्हे चौराहा से रतेवरा मोड तक, ब्लॉक रोड पर ब्लॉक से बिसरी गांव तक, मेजा जाने वाली सड़क पर पसना नहर से कपुरी तक तथा मानडा जाने वाली रोड पर कोसफरा से गिरगोठा लपरी नदी पुल तक स्थान चिन्हित हो चुके हैं। जिन स्थानों पर दुर्घटनाएं होना आम बात है। बैदवार गांव के पास शुक्रवार रात एक अधेड को बाइक सवारों ने टक्कर मार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके पूर्व इसी सीमा मे 25 जनवरी को सिंडीकेट बैंक मे लेन-देन करने गये खजुरी खुद गांव की महिला प्रमिला और उसके बेटे पंकज को एक स्कूल वाहन ने टक्कर मार दिया था ...