गंगापार, अप्रैल 19 -- तहसील के लगभग डेढ़ दर्जन गावों में पेयजल के लिए अप्रैल और मई का महीना भारी पड़ने जा रहा है। तहसील परिसर से लेकर पड़ोस के गांव अतरी-सिकमी और बैदवार की मुसहर बस्ती का कुआं सूख चुका है। हैण्डपम्पों का भी जलस्तर गिरने लगा है। तहसील परिसर में लगे हैंडपंपों से मोरम की तरह लाल पानी निकलना शुरू हो चुका है। इसी तरह पथरताल गांव की हरिजन बस्ती के लोग दूषित पानी से परेशान हैं। साजी और पसना न्याय पंचायतों के गावों पूरा रूचई, बेढ़ीपट्टी, जमुहरा, मंगलापुरी, कपुरी पहाड़ी, बसहरा, संसारपुर की सहिजन पुर बस्ती, देवघाट कोल्डिहवा, बड़ोखर आदि गांवों के पेयजल स्रोतों पर भीड़ लगनी शुरू हो चुकी है। आठ से दस मिनट तक एक बाल्टी पानी भरने में समय लगने लगा है। सुबह और शाम हैण्डपम्पों पर लगती भीड़ देखकर ऐसा लगता है कि आने वाले दस दिनों तक हैंडपंपों...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.