गंगापार, दिसम्बर 8 -- कोरांव /गिरगोंठा हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तुलापुर के एक ठेकेदार की छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने अपहरण करने के बाद रविवार शाम धार दार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। उक्त गांव के रहने वाले ठेकेदार 38 वर्षीय इम्तियाज अली पुत्र हमीद अली लगभग 10 वर्ष पूर्व से छत्तीसगढ़ में रहकर ठेकेदारी करते थे। जिनके अपहरण के बाद रविवार शाम करीब 5 बजे नक्सलियों ने उनके गले पर धारदार हथियार से वार करते हुए उनकी निर्मम हत्या कर दी। इस बात की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली उनके ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक ठेकेदार तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उनके दो पुत्र हैं, जिनका रो रो कर बुरा हाल है। यह घटना छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर पामेड़ थाना के अंतर्गत हुई बताई जा रही है। मृतक ठेकेदार के भाई सूचना मिलने पर छत्तीस...