गंगापार, नवम्बर 17 -- तहसील क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद अब लेट वैरायटी की धान बोई जाने के बाद अब धीरे-धीरे धान की कटाई शुरू हो रही है। इसके कारण क्रय केंद्रों पर कम से कम 20 से 22 नवंबर के बाद ही ठीक से तौल कराने के लिए किसान अपनी धान लेकर केंद्रों पर पहुंच सकते हैं। हालांकि जिले के अधिकारियों के दबाव के कारण क्रय केंद्र प्रभारियों को ऐन केन प्रकारेण हाइब्रिड धान लेकर शून्य के ग्राफ को हटाना पड़ रहा है। कई केंद्र प्रभारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस समय दबाव के कारण हाइब्रिड और मानक से कम चावल पड़ने वाली धान को खरीदना अपने लिए सिरदर्द मोल लेना है। लेडियारी मंडी में कुछ केंद्र खुले हैं जिन पर धान बेचने के लिए किसान पूछने के लिए आने शुरू हो गए हैं यहां पर भी अभी तक पाल और बड़ोखर क्षेत्र की हाइब्रिड धान पहुंच रही है...