गंगापार, अप्रैल 15 -- कोरांव/गिरगोंठा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार तक कोरांव हाट शाखा ने लक्ष्य पांच हजार जार क्विंटल के विपरीत 42 किसानों से 2371-50 क्विंटल गेहूं की खरीद की है। केंद्र प्रभारी सागर प्रसाद के अनुसार उनके केंद्र पर बरसात का कोई असर नहीं है। बीच में गेहूं का रेट खुले बाजार में कम होने के कारण गांवों में गेहूं मिल जाया करता था लेकिन फिर रेट बढ़ जाने के कारण अब गेहूं मिलना मुश्किल है। उन्होनें यह भी बताया कि जब अप्रैल में गेहूं मिलने की यह स्थिति है तो आगे और गेहूं मिलना मुश्किल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...