गंगापार, दिसम्बर 8 -- कोरांव हिन्दुस्तान संवाद। ग्राम पंचायत के चुनाव सन्निकट होने के साथ प्रधानों के विपक्षी अपनी अहमियत दिखाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। इस अहमियत के तौर पर वर्तमान प्रधान के कार्यों की जांच कराने के लिए ऐसे लोग जिले से लेकर ब्लॉक तक दिनरात एक किए हुए हैं। कोरांव ब्लॉक की 115 ग्राम पंचायतों में से 13 ग्राम पंचायतों में विपक्षियों की शिकायत पर इस समय कही जांच पूरी हो चुकी है तो कही तिथि आनी है। इनमे से कोलसरा, अमिलिया पाल, बसगढ़ी, घूघा, घोघी रतेवरा, बड़ोखरा, जमुआ धूस, टौगा कला, पड़रिया, कूदर तथा सेमरिहा आदि गांव शामिल हैं। इनमे अमिलिया पाल जमुआ धूस, सेमरिहा, खजुरी खुर्द तथा कूदर की जांच पूरी हो चुकी है और रिपोर्ट आनी शेष है, इनमे सेमरिहा और जमुआ धूस से जांच टीम को अभिलेख नहीं मिलने की शिकायत है। जमुआ धूस में तो लगभग चार वर...