गाज़ियाबाद, मई 18 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कोरवा यूपी के पदाधिकारियों की रविवार को ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें गृहकर में वृद्धि किए जाने का विरोध जताया। कोरवा यूपी ने निगम के इस फैसले को स्वीकार नहीं करने का निर्णय लिया। साथ ही निगम अधिकारियों से इस निर्णय पर फिर से विचार करने की मांग उठाई। ऑनलाइन बैठक में कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि निगम प्रत्येक दो साल में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर रहा था। इस बार निगम ने गृहकर मे तीन से चार गुना वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि निगम के पास फंड और कोष बढ़ोतरी के साधनों की कमी नहीं है। संपत्तियों के पंजीकरण से भी निगम को अच्छी कमाई होती है। कोरवा-यूपी के अध्यक्ष डा. पवन कौशिक ने कहा कि प्रदेश में गाजियाबाद निगम में करों की दर सबसे ज्यादा चार रुपये प्रति वर्ग फुट है, जबकि अन्य निगमों में कम है। मुख्य ...