गाज़ियाबाद, अक्टूबर 24 -- गाजियाबाद। कंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए (कोरवा) यूपी ने गृहकर में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर बढ़े गृहकर के फैसले को वापस लेने की मांग की। साथ ही, गृहकर में 20 फीसदी छूट की अवधि बढ़ाने की भी मांग उठाई। धरने में सभी सिविल सोसाइटी के संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे। धरने की अगुवाई कर रहे कोरवा-यूपी के मुख्य संरक्षक कर्नल (सेवानिवृत्त) टीपी त्यागी ने नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त से बढ़े हुए गृहकर के मामले पर चर्चा की। टीपी त्यागी ने बताया कि नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने अवगत कराया कि शासन के निर्देश पर भी गृहकर बढ़ाया गया है। शासन को प्रस्ताव भेजने के बाद यह वहीं से वापस हो सकता है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन शासन को भेजा जाए। इसके लि...