पीलीभीत, जून 13 -- कोटे की दुकान कई महीनों से निरस्त चल रही है। नए कोटेदार के चयन को लेकर बैठक बुलाई गई। कोरम पूरा न होने पर चयन प्रक्रिया नहीं हो सकी। अब पहली जुलाई को फिर से खुली बैठक होगी। तहसील क्षेत्र के उदरहा गांव में बीते लंबे समय से राशन कोटे की दुकान बंद चल रही है। यह दुकान घुंघचाई से अटैच कर दी गई थी। जिससे उदरहा के उपभोक्ताओं को राशन लेने के लिए घुंघचाई आना पड़ता है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इसको लेकर गुरुवार को नए कोटेदार के चयन को लेकर मनरेगा भवन में खुली बैठक बुलाई गई। बैठक में बडी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। कोटा चयन के लिए 1165 का कोरम पूरा होना था। कोरम को लेकर काफी समय तक अधिकारी इंतजार करते रहे। खुली बैठक में मात्र 920 लोग ही पहुंचे। कोटा लेने के लिए तीन लोगों ने आवेदन किय था। कोरम के ...