अमरोहा, मार्च 6 -- गजरौला। कोरम पूरा नहीं होने पर नगर पालिका बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गई। 25 में से मात्र छह सभासद ही बैठक में शामिल होने पहुंचे। 11 बजे के स्थान पर समय बदलकर दोपहर 12 बजे किया गया लेकिन इसके बाद भी बोर्ड का कोरम पूरा नहीं हो सका। वहीं ईओ भी बैठक में शामिल होने नहीं पहुंची। सभासदों ने पालिका पर विकास कार्यों के नाम पर घोटाला करने का आरोप लगाया। कहा कि एक साल में पालिका में शिष्टाचार के नाम पर लोगों को तीन लाख 15 हजार रुपये की चाय पिला दी गई। स्थानीय नगर पालिका बोर्ड में चेयरपर्सन व आठ सभासदों के बीच भले ही रार चल रही हो लेकिन गुरुवार को हुई बोर्ड की बैठक में छह सभासद ही पहुंचे। जबकि उनकी तरफ कुल 17 सभासद थे। 11 ने गुरुवार को चेयरपर्सन की तरफ से हाथ खींच लिया। वह भी बैठक में शामिल नहीं हुए। इस तरह से बोर्ड का कोरम पूरा नह...