सहरसा, दिसम्बर 16 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी, लेकिन कोरम पूरा न होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गई। प्रखंड प्रमुख के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी - सह- कार्यपालक पदाधिकारी आशा कुमारी ने अगली बैठक की तिथि 22 दिसंबर निर्धारित किए जाने की सूचना दी। इधर पंचायत समिति की सामान्य बैठक को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। एक दर्जन से अधिक पंचायत समिति सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए बीडीओ को लिखित आवेदन सौंपा। सदस्यों ने आरोप लगाया कि बैठक की सूचना पदच्यूत प्रमुख नजमून निशा के पत्रांक 60 दिनांक 21 नवंबर के आधार पर जारी की गई है, जबकि वह पहले ही प्रमुख पद से हटाई जा चुकी हैं। ऐसे में उनके पत्र का हवाला देकर बैठक बुलाना व...