आजमगढ़, फरवरी 1 -- अहरौला, आजमगढ़। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के बीवी पखनपुर गांव में शुक्रवार को सरकारी राशन के दुकान के आवंटन का प्रस्ताव कोरम के अभाव में अटक गया। ऐसे में बैठक निरस्त कर दी गई। इस दौरान एक पक्ष के ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया । बीवी पखनपुर गांव में अनियमितता के चलते सरकारी राशन की दुकान निरस्त कर दिया गया है। 6 महीने से रिक्त चल रहे राशन की दुकान को किसी और को आवंटन नहीं किया गया। अब इस दुकान का आवंटन गांव में किसी एक स्वयं सहायता समूह के नाम किया जाना है। शुक्रवार को ग्राम सभा की खुली बैठक में वोटिंग से दुकान का प्रस्ताव किया जाना था। स्वयं सहायता समूह के कर्मचारियों के साथ ही एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह और एडीओ कोऑपरेटिव वीरबहादुर यादव की मौजूदगी में प्राथमिक विद्यालय पर खुली बैठक बुलाई गई। ग्राम सभा में लगभग 15 सौ मतदाता...