बिहारशरीफ, अगस्त 17 -- कोरम के अभाव में नहीं हुई विशेष आमसभा, अब 23 को होगी क्षेत्रीय हस्तकरघा बुनकर सहयोग संघ का होना है पुनर्गठन बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। कोरम के अभाव में क्षेत्रीय हस्तकरघा संघ, बिहारशरीफ की विशेष सामान्य सभा 14 अगस्त को नहीं हो सकी। अब 23 अगस्त को विशेष आमसभा के लिए तिथि निर्धारित की गयी है। उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय हस्तकरघा बुनकर सहयोग संघ, बिहारशरीफ का पुनर्गठन कर मगध क्षेत्रीय हस्तकरघा बुनकर सहयोग संघ का नवगठन किया जाना है। इसी को लेकर विशेष आमसभा बुलायी गयी थी। लेकिन, संघ से जुड़े 17 प्राथमिक बुनकर सहयोग समितियां ही उपस्थिति हो सकीं। कोरम के अभाव में विशेष आमसभा को स्थगित करना पड़ा। 23 अगस्त को दिन में 11 बजे जिला उद्योग केंद्र में पुन: विशेष आमस...