मुजफ्फरपुर, जून 4 -- गायघाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जनप्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने पर कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित कर दिया गया। सीओ द्वारा प्रमुख श्रवण कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन इसकी सूचना प्रतिनिधियों को नहीं दी गई। सूचना के अभाव में मात्र दो जनप्रतिनिधि ही पहुंचे थे। प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह जारंग पूर्वी पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि किसी मुखिया व पंसस को बैठक में आने के लिए सूचना नहीं दी गई थी। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में मीडिया कर्मियों को भी सूचना से वंचित किया गया है। प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के अभाव में आपदा प्रबंधन समिति की बैठ...