गया, अगस्त 13 -- आमस प्रखंड के कोरमथु प्राइमरी स्कूल में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक बलिराम दास और शिक्षक सागर कुमार को हेड टीचर बनने पर विदाई दी गई, वहीं नए हेड टीचर संजय कुमार का स्वागत किया गया। विदाई के दौरान शिक्षक भावुक हो उठे, जिसे देख अभिभावक भी आंसू नहीं रोक पाए। शिक्षिका गुलशन परवीन और नासीर हुसैन ने बताया कि दोनों ने लगभग 20 वर्षों तक सेवा दी। वक्ताओं ने कहा कि उनकी कार्यशैली ने छात्रों व अभिभावकों के बीच गहरी छाप छोड़ी। मौके पर कई ग्रामीण व अभिभावक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...