लोहरदगा, मार्च 5 -- लोहरदगा ,संवाददाता। लोहरदगा प्रखंड के बाघा- बराटपुर सीमा पर स्थित दक्षिणी कोयल नदी से अवैध बालू का उठाव माफियाओं के द्वारा जबरदस्त ढंग से किया जा रहा है। हर दिन यहां से सुबह से शाम तक लगभग 40 से 50 ट्रैक्टर बालू का उठाव हो रहा है। लावागांईं, टाटी, चिरी, नदी-नागडा और बराटपुर की ओर से ट्रैक्टर दौड़ते रहते हैं।दु:खद पहलू यह है, कि इस क्षेत्र में 100 एकड़ से अधिक भू-भाग में किसानों ने गेहूं, 30 एकड़ में टमाटर और करीब 15 एकड़ में मिर्च की खेती लगा हुआ ।नदी में बालू नहीं रहेगा, तो पानी भी नहीं रहेगा। फसल बचना मुश्किल हो जाएगा। किसानों ने कहा कि बालू ढोने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर सिंचाई के लिए लगाए गए पाइप को भी नष्ट कर दें रहें हैं । कुछ बोलने पर भी वह सुनते नहीं है। झगड़ा करने लगते हैं। अवैध बालू उठावे को रोकने कि जिस पर जिम्म...