रांची, जून 20 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के कोटांगेर गांव के पास गुरुवार की देर रात उस समय राहत की सांस ली गई जब कोयल नदी की तेज धारा में फंसे दो मछुआरों को एनडीआरएफ की टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग रात 10 बजे तक चला, जिसकी निगरानी खुद तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया कर रहे थे। भारी बारिश और उफनती नदी के बीच इस अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की भी अहम भूमिका रही। जाल निकालने के दौरान फंसे मछुआरे: घटना की जानकारी के अनुसार, कोटांगेर गांव के रहने वाले बिरसा लोहरा, बुधवा आईंद, बिरसा कंडुलना और अन्य गांव के दो बच्चे बुधवार को नदी में लगाए गए मछली पकड़ने वाले जाल को निकालने के लिए कोयल नदी पहुंचे थे। जाल निकालने के दौरान अचानक नदी में जलस्तर काफी तेजी से बढ़ गया, जिससे सभी की जा...