गढ़वा, नवम्बर 6 -- मझिआंव,प्रतिनिधि। थानांतर्गत खरसोता गांव स्थित चार मुहान चौक निवासी रघु पासवान के लगभग आठ वर्षीय पुत्र आलोक कुमार की मौत कोयल नदी में डूबने से हो गई। घटना बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। उध सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मालूम हो कि प्रखंड में कार्तिक पूर्णिमा पर गांव में सुबह से ही लोग स्नान ध्यान के बाद पूजा अर्चना में लगे थे। गांव में भक्तिमय माहौल था। उधर परिजनों ने बताया कि आलोक गांव के अन्य साथियों के साथ पास स्थित कोयल नदी में नहाने चला गया। नहाने के क्रम में ही वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख उसके साथ गए बच्चे भागकर गांव आकर घटना की जानकारी आलोक के परिजनों को दिया। सूचना पर परिजन और गांव के...