पलामू, अगस्त 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के चनवारी घाट के पास नहाने के क्रम में दो किशोर कोयल नदी में डूब गए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने पर गुरुवार की शाम तक स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन कराई गई परंतु दोनों को ढूंढ पाने में सफलता नहीं मिली है। मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद प्रारंभिक तौर पर उपलब्ध संसाधन के सहारे उन्हे ढूंढने का प्रयास किया गया है। सफलता नहीं मिलने के बाद एसडीआरएफ को सूचना दी गई है। परिजनों ने दोनों किशोर 14 वर्षीय अमीर अपनी मां और ममेरा भाई 12 वर्षीय सैफ के साथ ही घर के पास स्थित कोयल नदी के चनवारी घाट के पास गुरुवार की दोपहर में नहाने गए थे। अमीर की मां, कपड़ा साफ कर रही थी, इसी क्रम में दोनों किशोर नदी की तेज धारा में चले गए...