गढ़वा, नवम्बर 5 -- गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बुधवार शाम खरसोता निवासी रघु पासवान के लगभग आठ वर्षीय पुत्र की कोयल नदी में डूबने से मृत्यु का समाचार सुनकर उनके घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। साथ ही शोक संतृप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने बताया कि सरकारी प्रावधानों के तहत नियमानुसार और ससमय मुआवजा मिलेगा किंतु इंसान के जीवन की क्षति अमूल्य होती है। उसकी कोई कीमत या मुआवजा से आंका नहीं जा सकता है। एक अबोध बच्चे का असामयिक चला जाना किसी परिवार के लिए जीवन भर के लिए बहुत बड़ी पीड़ा होती है। इसलिए नदी तटवर्ती क्षेत्र के लोग अपने बच्चों और आसपास रह रहे बच्चों पर विशेष नजर रखें। इस बार पहले से अधिक जल स्तर है, इसलिए बच्चों की थोड़ी सी नासमझी और लापरवाही पूरे परिवार के लिए कष्टकारी बन जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...