पलामू, जुलाई 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी गांव में रविवार की शाम करीब 3 बजे कोयल नदी में डूबने से कंकारी गांव निवासी अखिलेश पाल के 13 वर्षीय पुत्र अमन कुमार पाल की मौत हो गई। परिजन उसे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच पहुंचाए जहां प्रारंभिक जांच में ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उसे मृत बताया। एमआरएमसीएच टीओपी की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। चैनपुर के थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि परिजनों के अनुसार रविवार की शाम करीब 3 बजे कोयल नदी में नहाने के क्रम में अमन कुमार पाल डूब गया। दोस्तों के शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों ने उसे अचेत हालत में नदी से बाहर निकाला और एमआरएमसीएच पहुंचाया जहां प्रारंभिक जांच में उसे मृत बताया गया। वह कुछ दोस्तों के साथ कोयल नदी में नहाने गया था। ज...