पलामू, जून 21 -- विश्रामपुर। कोयल नदी में आई बाढ़ से रेहला कोयल नदी पर पुल निर्माण कार्य करवा रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी का निर्माण मटेरियल और कीमती मशीनों तेज धार में बह गया है। इससे कंपनी को करीब तीन करोड़ का नुकसान होने की बात सामने आई है। कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से कोयल नदी में अचानक बाढ़ गई। इससे कार्य में लगे टीएस, डीजी, ट्रैक्टर सहित करीब 70 से 80 टन स्टील व स्टेजिंग मटेरियल नदी की धार में बह गया है। उन्होंने बताया कि गोताखोरों के जरिये से मशीनों को ढूंढवाया जा रहा है लेकिन अभीतक कोई खास सफलता नहीं मिली है। एक ट्रैक्टर का कुछ हिस्सा पानी कम होने पर दिख रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...