चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- आनंदपुर, संवाददाता आनंदपुर थाना क्षेत्र के समीज गांव के पास कोयल नदी पुलिया के समीप से सोमवार को पुलिस द्वारा बरामद अज्ञात शव की मंगलवार को शिनाख्त हो गयी। आनंदपुर थाना प्रभारी प्रिंस झा ने बताया कि बरामद शव गोईलकेरा थाना क्षेत्र की बिला पंचायत के सर्बिल गांव निवासी मोतीलाल हंगरिया का था। वहीं, परिजनों ने बताया कि मोतीलाल बुधवार को ही घर से निकला था और उसके बाद से नहीं लौटा था। परिजन खोजबीन कर रहे थे। वहीं, हत्या को लेकर परिजनों को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। आनंदपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...