गढ़वा, नवम्बर 15 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शनिवार को सदर एसडीएम संजय कुमार ने डंडा प्रखंड के डंडा, कोट्टा सहित कोयल नदी के तटीय क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान नदी किनारे बालू चोरी के स्पष्ट प्रमाण मिले। उसकी सूचना उन्होंने खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध बालू उठाव को लेकर गांव के दो गुटों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है। एक पक्ष बालू उठाव का समर्थन कर रहा है जबकि दूसरा पक्ष पूरी तरह विरोध में है। उसी विवाद के कारण गांव में तनाव है और विधि-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने सीओ और थाना प्रभारी को पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट देने का मौखिक न...