गढ़वा, जुलाई 3 -- तोरपा, प्रतिनिधि। कोयल कारो जनसंगठन की बैठक गुरुवार को तपकरा में उपाध्यक्ष अनाक्लेतुस कंडुलना की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पांच जुलाई को जनसंगठन की 30वीं वर्षगांठ विजय संकल्प दिवस के रूप में मनाई जाएगी। जनसंगठन के अध्यक्ष सोमा मुंडा, महासचिव सहदेव बड़ाईक और कोषाध्यक्ष मसीहदास गुड़िया ने बताया कि 5 जुलाई 1995 को विनाशकारी कोयल कारो बहुद्देशीय परियोजना के खिलाफ जनसंगठन की स्थापना की गई थी। लगातार संघर्ष के चलते यह परियोजना आज तक लागू नहीं हो सकी। उसी ऐतिहासिक संघर्ष की स्मृति में हर वर्ष पांच जुलाई को विजय संकल्प दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी डूब क्षेत्र के सभी गांवों के लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। रेजन गुड़िया ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, खूंटी विधायक राम...