गढ़वा, जुलाई 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार को मझिआंव और कांडी प्रखंड के बाढ़ संभावित व जलमग्न इलाकों का आकस्मिक दौरा कर संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने बांकी, कोयल और सोन नदियों के किनारे बसे क्षेत्रों का जायजा लिया। वहां रह रहे लोगों को सतर्क किया कर सावधानी बरतने की अपील की। नदी किनारे झुग्गी-झोपड़ी और कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया। एसडीएम ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों सह अंचल अधिकारियों को सतत निगरानी रखने व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कांडी सीओ और सुंडीपुर पंचायत के मुखिया, स्थानीय नागरिकों और प्रशासनिक पदाधिकारियों से जलमग्नता की आशंका वाले गांवों की जानकारी ली और...